अमेरिका विदेशमंत्री भी हुए मोदी के फैन बोले 'मोदी है तो मुमकिन है'

उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुले, चारधाम यात्रा हुआ आगाज उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गये भारतीय तट रक्षक बलों ने जहाजों के निर्माण टिहरी जिले में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त रखने के दिए निर्देश अवैध शराब छापेमारी अक्षय तृतीय के मौके पर श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में किया गंगा स्नान कन्नौज --अखिलेश की जीत के लिए पत्नी डिंपल यादव बेटी अदिति मांग रही वोट भारत और ब्रिटेन के बीच रणनीतिक वार्ता कल नई दिल्ली में हुई मौसम विभाग ने अनुमान व्‍यक्‍त किया है कि आज राजस्‍थान के विभिन्‍न भागों में भीषण गर्मी का प्रकोप बना रहेगा लोकसभा चुनाव के छठे चरण में नाम वापसी के बाद 93 प्रत्याशी चुनावी मैदान में कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से 31 प्रत्याशी लडेंग़े लोकसभा चुनाव दसवीं की प्रावीण्य सूची में जशपुर की सिमरन शब्बा और बारहवीं में महासमुंद जिले की महक अग्रवाल पहले स्थान पर फरीदाबाद लोक सभा चुनाव में चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया गया गोरखपुर मे मतदाता जागरूकता हेतु छात्रों ने सजाई रंगोली मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक पीलीभीत में सड़क हादसे में तीन की मृत्यु, चार दर्जन लोग घायल आज का राशिफल मथुरा में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक कैथल जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लगाए रक्तदान शिविर में 326 लोगों ने रक्तदान किया । गृहमंत्री अमित शाह ने कन्नौज में जनसभा को किया संबोधित

अमेरिका विदेशमंत्री भी हुए मोदी के फैन बोले 'मोदी है तो मुमकिन है'

13-06-2019 11:43:33

लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद देश ही नहीं विदेशों में भी 'मोदी-मोदी' की गूंज है। ऐसे में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भी बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान 'मोदी है तो मुमकिन है' का नारा दोहराया, तो ज्‍यादा हैरानी नहीं हुई। माइक पोम्पिओ इसी महीने भारत के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान माइक पोम्पिओ की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी होगी। भारत आने से पहले माइक पोम्पिओ ने हिंदुस्‍तान के साथ अपने देश के संबंधों को बेहद महत्वपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा कि उनका आगामी दौरा भारत के साथ अमेरिका के महत्वपूर्ण संबंधों को और प्रगाढ़ करने पर केंद्रित होगा। यह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस अहम रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्वतंत्र आवाजाही के साझा लक्ष्य को मजबूत करना है

माइक पोम्पिओ ने बुधवार को यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के इंडिया आइडियाज समिट के दौरान कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान नारा दिया 'मोदी है तो मुमकिन है' या 'मोदी मेक्स इट पॉसिबल', हम भी भारत और अमेरिका के बीच संबंध को आगे बढ़ते देख रहे हैं। पीएम मोदी को चुनावों में हाल में मिली जीत ने विश्‍व स्‍तर पर अहम भूमिका निभाने वाले सशक्त भारत के लिए अपने दृष्टिकोण को लागू करने के लिए अच्‍छा मौका दिया है।' साथ ही उन्‍होंने बताया कि वह इस
महीने के अंत में नई दिल्ली की यात्रा, पीएम मोदी और उनके नए विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलने को लेकर बेहद उत्सुक हैं।

बताया जा रहा है कि माइक पोम्पिओ, पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के दौरान भारत और अमेरिका के मध्य सामरिक साझेदारी के एक महत्वाकांक्षी एजेंडे परचर्चा करेंगे। माइक पोम्पिओ 24 से 30 जून तक हिंद-प्रशांत क्षेत्र के चार देशों- भारत, श्रीलंका, जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर हैं। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन अपना प्रभाव बढ़ाने में जुटा है। पोंपियो के भारत दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप की जापान के ओसाका में 28-29 जून को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात होगी।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोर्गन ऑर्टगस ने हाल ही में बताया था कि माइक पोम्पिओ 24 जून को नई दिल्ली रवाना होंगे। वहीं माइक पोम्पिओ ने कहा था कि वह अपने दौरे की तैयारी के लिए भारतीय कारोबारियों के एक समूह के साथ बातचीत से करेंगे। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में राष्ट्रपति ट्रंप की अहम रणनीति के तहत वह भारत का दौरा करने आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, पोंपियो 24 से 30 जून तक हिंद-प्रशांत क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वह सबसे पहले नई दिल्ली पहुंचेंगे और फिर श्रीलंका जाएंगे। इसके बाद जापान की यात्रा करेंगे। जापान में जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद वह ट्रंप के साथ दक्षिण कोरिया जाएंगे।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :